पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा
Bharat Varta Desk : चुनाव आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दिया है. चुनाव वाले पांच राज्य है- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर. इन पांच राज्यों की 690 सीटों पर चुनाव संपन्न होंगे. चुनाव आयोग का कहना है कि कोरोना के बीच चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण है. आयोग का कहना है कि सुरक्षित चुनाव कराना पहली प्राथमिकता है.
7 चरणों में 5 राज्यों में चुनाव होंगे. दो महीना चुनावी माहौल रहेगा. उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहला फेज होगा. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होगा चुनाव. पंजाब, उत्तराखंड और गोवा एक चरण में चुनाव होगा. 10 मार्च को 5 राज्यों में वोटों की गिनती होगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील ने चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कोरोना की भयावहता के मद्देनजर चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक रोड शो ,पदयात्रा, साइकल रैली पर पाबंदी का निर्देश दिया है. सभी दलों को कहा गया वर्चुअल रैलियां करें.