
शिक्षक अभ्यर्थियों के पक्ष में उतरे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी
पटना संवाददाता: बुधवार को शिक्षक अभ्यर्थियों के पक्ष में सड़क पर उतर गए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव. कल गर्दनीबाग में धरना दे रहे अभ्यर्थियों की बहुत पिटाई हुई थी. आज अभ्यर्थी इको पार्क के पास जमा हुए थे. उसी दौरान प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव वहां पहुंचे. उन्होंने पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह को फोन लगाया और कहा कि गर्दनीबाग में धरना की अनुमति क्यों नहीं देते हैं? अभ्यर्थी डेमोक्रेटिक तरीके से वहां धरना देना चाहते हैं. इस पर बात हुई थी व्हाट्सएप पर आवेदन भेज देते हैं आप अनुमति दे दीजिए. तेजस्वी ने पूछा कि कब तक अनुमति भेजिएगा. इस पर डीएम बिगड़ गए. उन्होंने कहा कि अभी आवेदन दिया नहीं कि हिसाब लेने लगे कि कब मंजूरी दीजिएगा. उसपर तेजस्वी यादव ने अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं तेजस्वी बोल रहा हूं डीएम साहब. इसके बाद तो डीएम सर – सर कहने लगे. तब तेजस्वी ने कहा कि जल्दी अनुमति भेजिए नहीं तो इको पार्क में इन लोगों के साथ मुझे भी रहना होगा. उसके बाद अभ्यर्थियों के साथ तेजस्वी पैदल ही गर्दनीबाग की ओर चल पड़े.
मुख्य सचिव और डीजीपी को भी लगाया फोन
इस दौरान प्रतिपक्ष के नेता ने मुख्य सचिव और डीजीपी को भी फोन लगाया. उन्होंने कहा कि गर्दनीबाग में में धरना दे रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को मंगलवार को बुरी तरह मारा-पीटा गया है. आज भी उन्हें वहां से भगा दिया गया. यह अच्छी बात नहीं है . यदि धरना के अनुमति नहीं मिली तो वे अभ्यर्थियों के साथ रात भर इको पार्क में बैठेंगे.
कहा सरकार अपना रही तानाशाही रवैया
शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति की जाए . इनकी संख्या 94 000 के आसपास है. लेकिन सरकार लगातार तानाशाह रवैया अपना रही है, जवाब न ही मुख्यमंत्री दे रहे हैं और ना ही शिक्षा मंत्री दे पा रहे हैं .क्या यह लोकतंत्र में यह अधिकार नहीं है कि जो धरना स्थल सरकार ने तय किया है गर्दनीबाग वहां अभ्यर्थी धरना दे सके.
आखिर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी सरकार शिक्षकों की नियुक्ति क्यों नहीं कर रही है?
Bharat varta Desk बिहार के जाने-माने सर्जन डॉक्टर मृत्युंजय कुमार को कोलकाता में सम्मानित किया… Read More
Bharat varta Desk सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 18 दिसंबर 2025 को हुई बैठक में उड़ीसा… Read More
Bharat Varta Desk : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज स्थित पैतृक गांव कोटवा में… Read More
पटना : अपराध अनुसंधान को वैज्ञानिक और तेज़ बनाने की दिशा में बिहार सरकार ने… Read More
पटना : सांस्कृतिक संस्था नवगीतिका लोक रसधार द्वारा पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में भोजपुरी… Read More
Bharat varta Desk भाजपा बिहार में संगठनात्मक स्तर पर बड़ा और रणनीतिक बदलाव करते हुए… Read More