पहली से पांचवी तक की कक्षाएं 1 मार्च से
शिक्षा मंच: बिहार में अब पहली से पांचवीं क्लास तक के बच्चे भी जल्द स्कूल जा सकेंगे सरकार 1 मार्च से स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने की तैयारी में है. इसके लिए शिक्षा विभाग में स्कूलों को आदेश दे दिया है. स्कूलों को कहा गया है कि वे कोरोना सुरक्षा के नियमों का मजबूती से पालन करें. मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से कहा गया है कि बच्चों की उपस्थिति एक दिन में 50 प्रतिशत ही होनी चाहिए. कक्षा में 6 फीट की दूरी पर बैठें. सरकारी स्कूलों के बच्चों को 2-2 मास्क उपलब्ध कराने को भी कहा गया है. यह भी कहा गया है कि बच्चों के माता-पिता पर होगा कि वे उन्हें स्कूल भेजते हैं या नहीं. गार्जियन की सहमति के आधार पर ही बच्चे स्कूल जाएंगे.