परिवहन विभाग के पूर्व दरोगा की करोड़ों की संपत्ति होगी जप्त-निगरानी कोर्ट का आदेश
पटना, भारत वार्ता संवाददाता: बिहार में छोटे-छोटे कर्मचारी और अधिकारियों के पास करोड़ों की संपत्ति है। एक ऐसे ही परिवहन विभाग के पूर्व सब इंस्पेक्टर की संपत्ति जप्त करने का आदेश पटना के निगरानी कोर्ट ने दिया है। सब इंस्पेक्टर ने परिवहन विभाग में काम करते हुए रिश्वतखोरी से करोड़ों की काली कमाई की है। पूर्व सब इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद के खिलाफ निगरानी ब्यूरो ने 2013 में कार्रवाई की थी। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था और अब इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है। उनकी करीब सवा चार करोड़ की चला- चल संपत्ति जब करने की तैयारी है।