नीतीश ने बिहार के विकास में दुनिया भर के प्रवासी बिहारियों से सहयोग मांगा, ऑनलाइन मुखातिब हुए सीएम
पटना डेस्क: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दुनियाभर के प्रवासी बिहारियों से ऑनलाइन मुखातिब हुए. उन्होंने बिहार के विकास में उनसे सहयोग की अपील की. अपने कार्यकाल में बिहार में किए गए कामकाज की चर्चा करते हुए उनसे कहा कि आप लोग स्टडी कीजिए और बताइए कि बिहार के विकास में और हम क्या कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री लगाने की दिशा में बहुत कुछ नहीं हो पाया है. आप लोग इसमें सहयोग कीजिए. उन्होंने कहा कि प्रवासी बिहारियों से उनका संवाद आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने प्रवासी बिहारियों के ऑनलाइन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह सभी लोग जानते हैं कि ढेर सारे बिहारी अमेरिका में रहते हैं और अच्छा काम कर रहे हैं. अमेरिका के लोगों ने नीतीश को अपने आने का निमंत्रण दिया. सीएम ने कहा कि बिहार हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है. प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है. वैसे गांव और टोलो तक सड़कें बनी है जिनका हम नाम भी नहीं जानते हैं. प्रवासी बिहारियों से संवाद का आयोजन बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका ने न्यूयार्क स्थित कन्सूलेट जेनरल ऑफ इंडिया के सहयोग से किया गया. मुख्यमंत्री ने राजगीर समेत बिहार में हुए पर्यटन के क्षेत्र में कामकाज के बारे में लोगों को बताया. पटना की नवनिर्मित सड़कों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बिहार में हर क्षेत्र में काम हो रहे हैं. नए भवनों के निर्माण की जानकारी देते हुए पुलिस मुख्यालय यानी सरदार पटेल भवन की खास तौर से चर्चा की. उन्होंने कहा कि काल में देश के विभिन्न हिस्सों से बिहार आने वाले प्रभाती बिहारियों के लिए उन्होंने सेवा के कई काम किए.