पॉलिटिक्स

नीतीश का जन्म दिवस मनाने के सवाल पर ललन और आरसीपी में टकराव बढ़ा, आरसीपी समर्थकों का ललन को चैलेंज

Bharat Varta Fesk: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दो नजदीकी नेताओं केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बीच छिड़ी जंग और तेज होती जा रही है। अब 1 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन विकास दिवस के रूप में मनाने को लेकर दोनों नेताओं के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। आरसीपी के समर्थकों ने ललन सिंह को खुला चैलेंज दे दिया है कि वे लोग नीतीश का जन्म दिवस मना कर ही रहेंगे।

आरसीपी का ऐलान, नीतीश के जन्मदिन पर चलेगा सदस्यता अभियान
दरअसल पिछले दिनों दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने यह ऐलान किया था कि पिछले साल की तरह इस साल भी पार्टी की ओर से अपने नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यही नहीं उन्होंने यह भी ऐलान किया था कि जन्मदिवस पर पार्टी जोर-शोर से सदस्यत अभियान शुरू करेगी। पिछली बार 2 लाख सक्रिय सदस्य बनाए गए थे, इस बार 4 लाख बनाए जाएंगे।

ललन सिंह बोले-नीतीश नहीं मनाते जन्मदिन, उन्हें पसंद भी नहीं

लेकिन कल यानी बुधवार को पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह ने पत्रकारों द्वारा सवाल किए जाने पर कहा कि हमारी पार्टी में नेता का जन्म दिवस मनाने की परंपरा नहीं है। इसीलिए दूसरी पार्टी की कॉपी करने की कोई जरूरत नहीं है।राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार कभी अपने जन्‍मदिन पर कोई कार्यक्रम शुरू नहीं करते। वे पसंद भी नहीं करते। वे 2005 से मुख्यमंत्री हैं मगर कभी जन्मदिवस समारोह नहीं मनाया। कोई बधाई दे देता है तो यह अलग बात है।

मेरे हस्ताक्षर से चलेगा सदस्यता अभियान, ऐसे नहीं

उन्होंने आरसीपी द्वारा सदस्यता अभियान शुरू किए जाने के सवाल पर कहा कि पार्टी सिस्‍टम से चलती है। सदस्‍यता अभियान ऐसे नहीं शुरू होता। पिछली बार सदस्‍य बनाए गए थे वे तीन साल तक या‍नी 2022 तक के लिए बने थे। अब पार्टी राष्‍ट्रीय स्‍तर पर निर्णय लेगी कि सदस्‍यता अभियान कब शुरू करना है। बिहार ही नहीं देश के हर प्रदेश में सदस्‍यता अभियान चलेगा। राष्‍ट्रीय स्‍तर पर निर्णय के बाद इसकी शुरुआत होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अभी तो सदस्‍यता बही भी नहीं छपी है। वह तो मेरे हस्‍ताक्षर से ही छपेगा न। ऐसे में सदस्‍यता अभियान शुरू करने की बात कहां से आ गई।

सोशल मीडिया के जरिए आरसीपी समर्थकों का ललन पर हमला

ललन सिंह के बयान के बाद आरसीपी सिंह के समर्थकों ने सोशल मीडिया के जरिए उनपर प्रहार शुरू कर दिया है। कई पोस्ट लिखे गए हैं जिनमें कहा गया है कि हर हाल में 1 मार्च को नीतीश कुमार का जन्मदिन विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह भी कहा गया है कि सब लोग जानते हैं कि पिछले साल भी 1 मार्च को विकास दिवस के रूप में मनाया गया था। यहां यह उल्लेखनीय है कि जब आरसीपी सिंह जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए थे तो उन्होंने नीतीश के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। फेसबुक पर ललन सिंह पर निशाना साधते हुए उनके समर्थकों ने यह भी लिखा गया है कि जो लोग इस बात को नहीं जानते हैं उन्हें यह बताया जाए। फोटो दिखाएं जाएं। फेसबुक पर पिछले साल विकास दिवस समारोह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रमों के फोटो लगाए गए हैं। उस बार जन्मदिन और विकास दिवस से संबंधित बड़े-बड़े होर्डिंग भी पटना समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगाए गए थे। फेसबुक पोस्ट लिखने वालों में जनता दल यू के कई ऐसे नेता शामिल है जो पहले महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। आरसीपी समर्थक पहले भी ललन सिंह पर सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधते रहे हैं।

सबकी नजर नीतीश की ओर

अब सबकी नजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर लगी है। देखना दिलचस्प होगा कि वह अपने दोनों नजदीकी नेताओं के बीच छिड़े संग्राम को शांत कराने के लिए कुछ करेंगे या फिर इसी तरह मौन धारण करके विवाद को जारी रहने देंगे। लोगों की उत्सुकता 1 मार्च को लेकर भी है। उस दिन देखना है कि आरसीपी समर्थक नीतीश के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में किस तरह से मनाते हैं और सदस्यता अभियान की शुरुआत किस तरह करते हैं क्योंकि ललन सिंह यह कह चुके हैं कि उनकी अनुमति के बगैर सदस्यता अभियान शुरू नहीं की जा सकती है।

Ravindra Nath Tiwari

तीन दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय। 17 साल हिंदुस्तान अखबार के साथ पत्रकारिता के बाद अब 'भारत वार्ता' में प्रधान संपादक।

Recent Posts

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा

Bharat varta Desk देश के उपराष्ट्रपति के इस्तीफे की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स… Read More

1 day ago

जन्म दिन पर सीएम नीतीश के बेटे निशांत बोले-पापा मुख्यमंत्री बनेंगे

Bharat.varta Desk बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने रविवार को कहा कि… Read More

3 days ago

पूर्व सीएम का बेटा जन्मदिन के दिन गिरफ्तार, 5 दिनों के रिमांड पर

Bharat varta Desk छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल… Read More

4 days ago

मुंबई की तरह मोतिहारी का भी नाम हो…, पीएम मोदी ने बिहार की रैली में खींचा विकास का खाका, नीतीश भी मंच पर मौजूद

Bharat varta Desk प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को विकसित राज्य बनाकर पूर्वी भारत को… Read More

4 days ago

भूपेश बघेल के बेटे के आवास पर ईडी का छापा

Bharat varta Desk ED ने शराब घोटाले से जुड़े मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री… Read More

5 days ago

स्वच्छता का राष्ट्रीय सम्मान, हर पटनावासी का सम्मान : नीतू नवगीत

सब मिलकर आदतें सुधारें तो और बड़ी बनेगी पहचान : नीतू नवगीत Bharat Varta Desk… Read More

5 days ago