धर्माचार्यों को भाया रेल यात्री संघ का नशाखुरानी जागरूकता अभियान
चंदन कुमार की रिपोर्ट: देशभर में नशाखुरानी जागरुकता कार्यक्रम चला रही भागलपुर की संस्था केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ का अभियान देश के नामी-गिरामी धर्माचार्यों को भी भाने लगा है. कई धर्माचार्यों ने इस अभियान को अपना मार्गदर्शन देना भी शुरू कर दिया है. उन्होंने केंद्र रेलवे यात्री संघ के काम को मानवता के हित में सच्ची सेवा कहा है.
कथावाचक शिवम विष्णु जी पाठक बने ब्रांड एंबेसडर
देश के जाने-माने कथावाचक आचार्य शिवम विष्णु जी पाठक को रेल यात्री संघ ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. कोलकाता के रहने वाले शिवम विष्णु पाठक रेल यात्री संघ के नशाखुरानी जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल भी होते हैं. देश के रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में वे माइक पर यात्रियों को नशा खुरानी गिरोह से सावधान रहने की सलाह देते हैं . यही नहीं वह अपने कथा समारोहों में भी नशाखुरानी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की तारीफ करते हैं.
अभियान में साधु -संतों का साथ
इस अभियान के नेतृत्वकर्ता और रेल यात्री संघ के केंद्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान बताते हैं कि हमारे समाज में साधु-संतों का बहुत असर है.
उनकी कही बातें जनता पर ज्यादा प्रभाव डालती हैं. उन्होंने बताया कि मथुरा रेलवे स्टेशन पर पिछले दिनों नशा खुरानी के खिलाफ अभियान चलाने पर वृंदावन के साधु संतों की शुभकामना उनके अभियान को मिली.
इस क्रम में वे वृंदावन में विश्व विख्यात बांके बिहारी मंदिर के आचार्य गोपीनंदन जी से मिले. गोपीनंदन जी ने यात्री संघ के कामकाज की सराहना की. वृंदावन के प्रसिद्ध संत और कथा वाचक अनंताचार्य जी पिछले दिनों यात्री संघ के भागलपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. अनंताचार्य कहते हैं कि यात्रियों की हिफाजत करना नारायण की सेवा है. वे कोरोना काल के दौरान संस्था की ओर से आयोजित सुरक्षा और संसाधन वितरण कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे. विष्णु खेतान बताते हैं कि लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए रेल यात्री संघ धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करता है. ऐसे कार्यक्रमों में अंग प्रदेश के प्रसिद्ध संत स्वामी आगमानंद जी महाराज भी शामिल होते हैं. पिछले दिनों अयोध्या से आए रामानुज संप्रदाय के प्रमुख संत अनंताचार्य जी की शुभकामना भी संस्था के कार्यक्रमों को मिली.
एक दशक से चला रहे अभियान
रेल यात्री संघ पिछले एक दशक से देश के विभिन्न रेल खंडों में स्टेशन व ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ और जीआरपी के सहयोग से जागरूकता अभियान चला रहा है. नशा खिलाकर यात्रियों को लूटने वाले गिरोह को कैसे पहचाने, पुल से कैसे बचें इसके लिए माइकिंग, पोस्टर और वाद्य यंत्रों का मुफ्त वितरण संस्था की ओर से किया जाता है. संस्था ट्रेनों और सड़कों पर दुर्घटना रोकने के लिए भी जागरूकता अभियान चला रही है. संस्था की ओर से समाज सेवा के कई काम भी किए जा रहे हैं.