देश में पहली बार किसी महिला को सजा-ए-मौत देने की तैयारी, जानिए पूरा मामला क्या है
न्यूज़ एन लाइव डेस्क : देश में पहली
बार किसी महिला कैदी को सजा-ए-मौत देने की तैयारी है. उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित एकमात्र फांसी घर में फांसी की सजा देने की कार्रवाई को अमलीजामा पहनाने की व्यवस्था की जा रही है. जिस महिला को सजा दी जानी है वह अमरोहा की रहने वाली शबनम है . जानकार सूत्रों के मुताबिक निर्भया के गुनहगारों को फांसी देने वाले मेरठ के पवन जल्लाद दो बार फांसी घर का जायजा ले चुके हैं.
अभी फांसी की तारीख मुकर्रर नहीं हुई है. यहां बता दें कि अमरोहा की रहने वाली शबनम द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर परिवार के 7 लोगों की हत्या कल देने का मामला सिद्ध हो चुका है . इस केस में निचली अदालतों ने शबनम को फांसी की सजा सुनाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी सजा को बहाल रखा. राष्ट्रपति के यहां दया अपील खारिज हो चुकी है.