दुखद: होलिका दहन के दौरान तीन मासूम जल मरे
गया, भारत वार्ता संवाददाता
गया से एक दुखद खबर आई है. होलिका दहन के दौरान तीन मासूमों की जलकर मरने की घटना ने इलाके में कोहराम मचा दिया है. तीनों की उम्र 12 साल के आसपास बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक बोधगया थाना क्षेत्र में मनकोसी गांव के राहुल नगर टोला में रविवार की रात होलिका दहन के बाद लुकबारी फेंकने गए बच्चों की टोली आग की चपेट में आ गई. इस घटना में चार बच्चे बुरी तरह आग से झुलस गए. इसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल एक बच्चे की इलाज अस्पताम में चल रही है.