दिल्ली में विस्फोट के बाद टला अमित शाह का दो दिवसीय बंगाल दौरा
कोलकाता संवाददाता : दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास दिल्ली मआईडी विस्फोट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रवार को पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा टल गया। अमित शाह शनिवार और रविवार को पश्चिम बंगाल में दो रैलियों को संबोधित करने वाले थे। लेकिन धमाके के बाद उन्होंने दिल्ली में कई बैठकों में हिस्सा लिया और पश्चिम बंगाल जाने की योजना को फिलहाल टाल दिया।
अमित शाह इस साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए 30 जनवरी को 2 दिवसीय यात्रा पर पश्चिम बंगाल जाने वाले थे। शनिवार की सुबह शाह का इस्कॉन, मायापुर जाने कार्यक्रम था। इसके बाद वह उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर में एक रैली को भी संबोधित करने वाले थे। उत्तर 24 परगना के अनेक विधानसभा क्षेत्रों में मतुआ समुदाय का वर्चस्व है। इसके बाद शाम को वह भारतीय जनता पार्टी की सोशल मीडिया टीम के साथ मीटिंग करने वाले थे। अगले दिन 31 जनवरी को उनका अरविंदो भवन और भारत सेवाश्रम संघ के कार्यालय जाने का कार्यक्रम था। उन्हें हावड़ा में एक रैली को भी संबोधित करना था।