दाऊद की बहन समेत 10 ठिकानों पर ईडी का छापा
मुंबई, भारत वार्ता संवाददाता: केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके करीबियों से जुड़े 10 ठिकानों पर मुंबई में छापेमारी की है। इसमें दाऊद की बहन हसीना पारकर भी शामिल है जिनकी मौत कुछ महीने पहले हो चुकी है।
ईडी ने यह कार्रवाई एनआईए से मिली जानकारी के आधार पर की है। 15 दिन पहले एनआईए ने दाऊद इब्राहिम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसके आधार पर ईडी ने कुछ इनपुट जुटाए हैं।
ईडी ने जो इनपुट जुटाए हैं वो हवाला, मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग ट्रैफिकिंग से जुड़े हैं। इसी को ध्यान में रखकर ईडी की टीम ने दाऊद के करीबियों के यहां छापेमारी की। ईडी के सूत्रों ने बताया कि इसमें करोड़ों रुपए के बेनामी संपत्ति उजागर हुई है।