तेलंगाना के सीएम की बेटी को ईडी ने किया तलब
Bharat varta desk: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता कोदिल्ली आबकारी नीतिमें कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 9 मार्च को उपस्थित होने को कहा है। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी एमएलसी, 44 वर्षीय कविता से ईडी के दिल्ली मुख्यालय में पूछताछ होगी।
इसके पहले इस मामले में ईडी ने कविता के करीबी अरुण रामचंद्रन पिल्लई और सीए बुची बाबू को गिरफ्तार किया है। अब सीएम की बेटी पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इस मामले में अब तक के 11 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।