Bharat varta desk: लोजपा प्रमुख और सांसद चिराग पासवान आज आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिले। इस मौके पर उन्होंने बताया कि उनके पिता रामविलास पासवान की 12 तारीख को बरखी यानी श्राद्धकर्म है। इसी का निमंत्रण देने में तेजस्वी भाई के पास आया हूं। उन्होंने कहा कि इस मिलन का कोई राजनीतिक मायने नहीं निकाला जाना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि पिता की बरखी का निमंत्रण देने के लिए मैंने उनसे समय मांगा है। लिखवा दिया हूं पर उनसे मिलना आसान नहीं है। वे जल्दी समय कहां देते हैं? चिराग ने यह भी कहा कि उनके पिता का पक्ष और विपक्ष के लोगों से काफी अच्छे संबंध थे। वे लालू जी और राबड़ी जी को निमंत्रण देने के लिए कल उनसे मिलेंगे।
इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि रामविलास जी से उनके पारिवारिक संबंध रहे हैं। लालू जी के स्वास्थ्य में भी सुधार है। इसीलिए वह भी वार्षिक श्राद्धकर्म में शामिल हो सकते हैं। इस मौकेऊ पर तेजस्वी भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि जैसा कि चिराग जी ने बताया कि जब उन्होंने मुख्यमंत्री से समय मांगा है तो उनको समय जरूर मिलना चाहिए। कम से कम ऐसे मौके पर तो मुख्यमंत्री को जरूर मिलना चाहिए। पत्रकारों ने तेजस्वी से पूछा कि लालू जी ने कहा था कि वह तेजस्वी और चिराग को एक साथ देखना चाहते हैं, इस पर तेजस्वी ने हंसते हुए कहा कि जब लालू जी ने ही कह दिया तो फिर उनका क्या कहना? इसके बाद दोनों नेताओं ने कहा कि अभी इस मुद्दे पर बात करने का समय नहीं है।
Bharat varta Desk प्रदेश सरकार ने मंगलवार को अयोध्या और अमेठी समेत छह जिलों के… Read More
Bharat varta Desk झारखंड मुक्ति मोर्चा के 13वें केंद्रीय महाधिवेशन के दूसरे दिन मंगलवार को… Read More
Bharat varta Desk प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को हरियाणा भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग… Read More
Bharat varta Desk बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस और… Read More
Bharat varta Desk कांग्रेस की पलायन रोको, नौकरी दो या पदयात्रा के दौरान बिहार की… Read More
Bharat varta Desk एक जमाने में पूरे देश में ख्याति अर्जित करने वाला झारखंड का… Read More