Bharat varta desk:
बिहार विधानसभा में सोमवार को फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी कि वह बिहार में नरेंद्र मोदी की भाजपा को रोक देंगे. इंडिया से एनडीए में शामिल होने के लिए तेजस्वी ने नीतीश पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश एक ही कार्यकाल में तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. विधानसभा में बोलते हुए तेजस्वी ने कहा, “मुझे जदयू विधायकों के लिए बुरा लग रहा है क्योंकि उन्हें जनता के बीच जाकर जवाब देना होगा.
तेजस्वी ने आगे कहा कि अगर कोई आपसे पूछे कि नीतीश कुमार ने 3 बार शपथ क्यों ली, तो आप क्या कहेंगे? पहले आप उनकी (भाजपा) आलोचना करते थे और अब प्रशंसा कर रहे हैं.” उन्हें, आप क्या कहेंगे? हम (राजद) कहेंगे कि हमने नौकरियां दी हैं.
नीतीश कुमार द्वारा स्वयं बनाए गए विपक्षी गठबंधन को छोड़कर भाजपा में शामिल होने का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा, हम आपको परिवार का सदस्य मानते हैं. हम समाजवादी परिवार से हैं…जो आप झंडा ले कर चले थे कि मोदी को देश में रोकना हैं, अब आपका भतीजा झंडा उठा कर मोदी को बिहार में रोकने का काम करेगा. बता दें कि तेजस्वी अक्सर नीतीश कुमार को अपना चाचा कहते हैं.
बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के केंद्र सरकार के फैसले का जिक्र करते हुए, तेजस्वी ने कहा कि भाजपा ने नीतीश कमार से समझौता किया है कि अगर आप महागठबंधन को तोड़ने का काम करते हैं तो उन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा. भाजपा पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने भारत रत्न का सौदा कर लिया.
बिहार विधानसभा में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम हमेशा सीएम नीतीश कुमार का सम्मान करेंगे. जब आप इस्तीफा देने के बाद राजभवन से बाहर आए, तो आपने (नीतीश कुमार) कहा ‘मन नहीं लग रहा था, हम लोग नाचने गाने के लिए थोड़े हैं’,”हम आपका समर्थन करने के लिए वहां थे.”
Bharat varta Desk दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई… Read More
Bharat varta Desk मझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 के… Read More
Bharat Varta Desk प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ मेले के अवसर पर संगम में आस्था… Read More
Bharat varta Desk दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों पर… Read More
Bharat varta Desk झारखंड में गैर असैनिक सेवा संवर्ग के 6 अफसरों को आईएएस के… Read More
Bharat varta Desk झारखंड सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के तेजतर्रार और प्रभावशाली अधिकारी अनुराग… Read More