तेजस्वी ने जब मछली मारी, वीडियो वायरल
Bharat varta desk: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। खासकर भीड़ में, सभाओं में और सर विनीता स्थानों में अपने अंदाज से लोगों को आकर्षित करने की जबर्दस्त क्षमता उनमें रही है। अपने पिता की अंदाज में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तारापुर में मछली मार कर अपने उम्मीदवार के लिए समर्थन जुटाने की अनोखी पहल की। उनके मछली मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को उन्होंने खुद से सोशल मीडिया पर जारी किया था। दरअसल बिहार में 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीटों पर 29 अक्टूबर को चुनाव होने हैं। तारापुर में अपने उम्मीदवार अरुण साह को जिताने के लिए तेजस्वी यादव कैंप कर रहे हैं।
चुनाव प्रचार के दौरान रास्ते में बच्चों को नहर में बंसी से मछली मारते देख तेजस्वी खुद को रोक नहीं पाए और बीच रास्ते में अपना काफिला रोक कर उन बच्चों के साथ बंसी लेकर मछली पकड़ने लगे। इस दौरान तेजस्वी के कांटे में एक मछली भी फंसी। लोगों ने तालियां बजाई क्योंकि वहां बड़ी संख्या में जुट गए थे। ग्रामीणों ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाए। तेजस्वी यादव का मछली पकड़ने का यह अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर कई लोग प्रतिकूल टिप्पणी भी कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान अपने पिता की तरह तेजस्वी यादव ठेठ गंवई अंदाज में पेश आ रहे हैं। तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट आरजेडी और जेडीयू के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है।