तेजस्वी और तेजप्रताप दोनों दिल्ली में, झगड़े की पंचायती करेंगे लालू, मीसा भारती भी होंगी अहम
Bharat varta desk:
बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार के दो भाई तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव आज दिल्ली में हैं। दोनों अपने पिता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलकर अपनी बात रखेंगे। लालू के बड़े बेटे और आरजेडी विधायक तेज प्रताप ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वह अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी खूब गर्म हैं। खासतौर से तेजस्वी के साथ रहने वाले हरियाणा के संजय यादव के खिलाफ उन्होंने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने यह भी कह दिया कि मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है।
तेज प्रताप को इस बात की नाराजगी है कि जगदानंद से हुए झगड़े में तेजस्वी ने उनका साथ नहीं दिया। उल्टे यह सलाह दे दी कि बड़ों का सम्मान होना चाहिए।तेज प्रताप जगदानंद और तेजस्वी दोनों की लालू प्रसाद के पास शिकायत करने दिल्ली पहुंचे हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इसके पहले तेजस्वी के बयानों से आहत होकर जब जगदानंद सिंहने प्रदेश कार्यालय आना बंद कर दिया था तो लालू प्रसाद ने ही दिल्ली से फोन कर उन्हें मनाया जिसके बाद उन्होंने कार्यालय पहुंच कर सबसे पहले तेज प्रताप के आदमी कहे जाने वाले छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष को हटाकर नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया।
तेज प्रताप ने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष लालू प्रसाद को बताएंगे कि किसी को बिना नोटिस दिए पद से हटाया जाना संविधान के खिलाफ है। तेज प्रताप लालू प्रसाद को यह भी बताएंगे कि जगदानंद ने कहा है कि हू इज तेज प्रताप। अब देखना है कि लालू प्रसाद तेज प्रताप की शिकायतों को कितनी गंभीरता से लेते हैं? यह तो पक्का है कि सारे घटनाक्रमों पर दिल्ली से ही लालू प्रसाद नजर बनाए हुए हैं। वे इस झगड़े की पंचायती कैसे करते हैं , इसपर सबकी नजर टिकी हुई है। राष्ट्रीय जनता दल के बारे में जानकारी रखने वालों का दावा है कि इस झगड़े का सुलह होगा या विवाद और गहराएगा, यह बहुत कुछ मीसा भारती पर भी निर्भर है। लालू की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती राज्यसभा सदस्य हैं। उनके सरकारी निवास पर ही लालू इन दिनों रहे हैं। लालू की मीसा प्रमुख सलाहकार मानी जाती हैं। आज दोनो भाइयों को वे राखी भी बांधेगी।