तीन तलाक और आईटी एक्ट से गिरफ्तारी की धारा हटाने वाले जस्टिस रोहिंटन आज होंगे रिटायर
भारत वार्ता, डेस्क: तीन तलाक से लेकर आईटी एक्ट में गिरफ्तारी की धारा हटाने वाले सुप्रीम कोर्ट के जज रोहिंटन फली नरीमन आज अवकाश ग्रहण करेंगे। जस्टिस रोहिंटन प्रमुख न्यायविद् फाली नारीमन के बेटे हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में 7 साल तक काम किया और अपने कई फैसलों से यादगार बने। आईटी एक्ट में उन्होंने उस धारा को खत्म कर दिया जिसके जरिए सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने के कारण लोगों को जेल जाना पड़ सकता था। उन्होंने इस मामले में पुलिस की गिरफ्तारी की शक्ति खत्म कर दी। आईटी एक्ट की धारा 66 ए को रद्द करने वाले जज वही थे। एलजीबीटी अधिकार, निजता को मौलिक अधिकार, तीन तलाक समाप्त करने और मणिपुर में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए लोगों की जांच जैसे फैसले उनके प्रमुख फैसले हैं।