डीजीपी ने खोल दी मुख्यमंत्री के सुशासन की पोल, कहा- 2019 में बढ़ा अपराध
पटना: बिहार के डीजीपी एसके सिंघल पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों के साथ शनिवार को पटना एसएसपी कार्यालय पहुंचे। एसएसपी कार्यालय में काफी देर तक बैठक चली। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीजीपी थोड़ा भड़क गए। उन्होंने कहा कि बिहार में हमारे कार्यकाल में अपराध में भारी कमी आई है। वे आंकड़ों के माध्यम से बताने लगे कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति काफी अच्छी है। 2019 की तुलना में 2020 में सारे अपराध में भारी कमी आयी है। 2019 में सारे आपराधिक वारदातों में भारी वृद्धि हुई। हमारे समय अपराध में कमी आयी। 2019 में अपराध में वृद्धि हुई। आप पत्रकार उसकी चर्चा नहीं करते कभी। 2019 में जो अपराध बढ़ा, उसकी बात क्यों नहीं करते आप लोग।
अपनी वाहवाही के चक्कर में डीजीपी यह भूल गए कि 2019 में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही थे और गृह मंत्रालय भी उनके ही जिम्मे थी। ऐसे में डीजीपी ने अपनी वाहवाही के चक्कर में मुख्यमंत्री के सुशासन के दावों की पोल खोल दी।
वीडियो में सुनिए क्या क्या डीजीपी ने: