टीका लेने के बाद भी 80 फीसदी लोग डेल्टा वैरिएंट के शिकार मगर मौत नहीं
Bharat varta desk: कोरोना का टीका लेने के बाद भी 80 फ़ीसदी लोग संक्रमित हुए। ऐसे लोगों ने या तो एक डोज लिया था या फिर दोनों डोज। आईसीएमआर की एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित होने वाले 80 फीसदी लोग डेल्टा वैरिएंट के शिकार हुए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि भले ही वैक्सीन लेने के बाद भी लोग संक्रमित हुए हो मगर इनमें अस्पताल जाने और मौत का शिकार होने वाले लोगों की संख्या बहुत ही कम थी। महज 9.8 फीसदी लोग अस्पताल गए और 0.4 फीसदी लोगों की मौत हुई।