झारखंड के लिए बीजेपी ने जारी की 66 उम्मीदवारों की लिस्ट

0

Oplus_131072

Bharat varta Desk

झारखंड के लिए बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. सीता सोरेन को पार्टी ने जामताड़ा से टिकट दिया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को धनवार से चुनावी मैदान में उतारा है. इस 66 प्रत्याशियों की सूची में सीता सोरेन, चंपाई सोरेन, गीता बालमुचू, गीता कोड़ा, मीरा मुंडा का नाम भी शामिल है. चंपाई सोरेन सरायकेला से चुनाव लड़ेंगे. चंपाई सोरेन ने पिछले चुनाव जेएमएम के टिकट से लड़ा था. बीजेपी ने जामताड़ा सीट से सीता सोरेन, कोडरमा से नीरा यादव, गांडेय से मुनिया देवी, सिंदरी से तारा देवी, निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, झरिया से रागिनी सिंह, चाईबासा से गीता बलमुचू, छतरपुर से पुष्पा देवी भुइयां को टिकट दिया है.दें कि झारखंड में 13 और 20 नवंबर को 2 फेज में वोटिंग होनी है, जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. पहले चरण में 43 सीटों पर और दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए बीजेपी ने राजमहल से अनंत ओझा, बोरियो से लोबिन हेम्ब्रम, लिटिपाड़ा से बाबूधन मुर्मू, महेशपुर से नवनीत हेम्ब्रम, शिकारीपाड़ा से परितोष सोरेन, नाला से माधव चंद्र महतो, दुमका से सुनील सोरेन, जामा से सुरेश मुर्मू, जारमुंडी से देवेंद्र कुंवर, मधुपुर से गंगा नारायण सिंग, सारठ से रणधीर कुमार, देवघर से नारायण दास, पोड़ैयाहाट से देवेंद्र नाथ सिंह, गोड्डा से अमित कुमार मंडल को टिकट दिया गया है. महगामा से अशोक कुमार भगत, बरकट्ठ से अमित कुमार यादव, बरही मनोज यादव, बरकागांव से रोशनलाल चौधरी, हजारीबाग से प्रदीप प्रसाद, सिमरिया से उज्ज्वल दास, बगोदर से नागेंद्र महतो, जमुआ से मंजू देवी, गिरिडीह से निर्भय कुमार शाहाबादी, बरमो से रवींद्र पांडे, बोकारे से बिरंची नारायण, चंदनकियारी से अमर कुमार बाउसी, धनबाद से राज सिन्हा झरिया से रागिनी सिंह, बाघमारा से शत्रुघन महतो, बहरागोड़ा से दिनेशानंद गोस्वामी, घाटशिला से बाबूलाल सोरेन, पोटका से मीरा मुंडा, जमशेदपुर ईस्ट से पूर्णिमा दास साहू को बीजेपी ने कैंडिडेट बनाया है.

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x