जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, आउटडोर स्टेडियम और इनडोर स्टेडियम बंद, सीएम परसों लेंगे बड़ा फैसला, कल होगी सर्वदलीय बैठक
पटना भारत वार्ता संवाददाता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के आला अफसरों के साथ हाई लेवल मीटिंग करने के बाद शुक्रवार को बिहार के अस्पतालों में कोरोनावायरस के मरीजों की इलाज के लिए संसाधन बढ़ाने का निर्देश दीया है. बैठक के बाद पत्रकारों से उन्होंने कहा कि रविवार को राज्य भर के डीएम और एसपी के साथ वर्चुअल मीटिंग करके फीडबैक लेंगे उसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा. इसके पहले शनिवार को राज्यपाल फागू चौहान के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक में कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति से निपटने के उपायों पर चर्चा होगी. कहा जा रहा है कि राज्य सरकार नाइट कर्फ्यू या लॉकडाउन लागू करने जैसे फैसले भी ले सकती है. फिलहाल संस्कृति, कला एवं युवा मंत्रालय की ओर से जारी नया आदेश के मुताबिक बिहार के सारे जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, आउटडोर स्टेडियम और इनडोर स्टेडियम को 16 मई तक बंद कर दिया गया है.