छात्राओं ने सीएम योगी को खून से लिखा पत्र….
Bharat varta desk:
गाजियाबाद के स्कूल की छात्राओं ने प्रिंसिपल की छेड़छाड़ से परेशान होकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से एक लेटर लिखा है। छात्राओं ने प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। आरोप है कि जब छात्राएं पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची तो उन्होंने भी उनको 4 घंटे तक थाने में बिठाए रखा और धमकाया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, वेव सिटी थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ से परेशान छात्राओं ने योगी आदित्यनाथ को खून से एक लेटर लिखा है। यह लेटर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। लेटर में छात्राओं ने लिखा है, “बाबा जी हम किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियां हैं। हमारे स्कूल में प्रधानाचार्य राजीव पांडे रोज किसी न किसी लड़की को अपने ऑफिस में बुलाकर हमारे साथ गलत हरकत करते हैं और धमकाते हैं कि यदि यह बात किसी को बताई तो हमें बर्बाद कर देंगे। उनके डर से ज्यादातर लड़कियां चुप रहती हैं। कुछ लड़कियों ने 21 अगस्त को हिम्मत करके यह बात अपने घर बताई, तो हमारे माता-पिता इकट्ठे होकर महिला पार्षद परमोश यादव जी के साथ स्कूल गए, जहां उन्होंने शिकायत की है।”
पुलिस ने चार घंटे तक बैठाया
छात्राओं का आरोप है कि जब वह पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची तो उन्होंने भी उन्हें 4 घंटे तक बिठाए रखा और कोई कार्रवाई नहीं की, उल्टा उन्हीं को डांटा गया है।