गुजरात में आप और भारतीय ट्राइबल पार्टी में गठबंधन
Bharat varta desk: विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात में आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज आप के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात में थे। उन्होंने चुनाव को लेकर भारतीय ट्राइबल पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया। उन्होंने भरूच में आदिवासी महासम्मेलन को संबोधित करते हुए अपनी पार्टी को गरीबों की पार्टी बताया और बीजेपी व कांग्रेस पर जोरदार हमला किया।
आदिवासी संकल्प महासम्मेलन रविवार को भरूच जिले के चंदेरिया गांव में आयोजित किया गया। इस दौरान आप संयोजक ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस पार्टी सिर्फ अमीरों को अमीर बना रही है, लेकिन मैं आपको कहता हूं कि हमें एक मौका दे दो- हम आपकी गरीबी दूर कर देंगे।