
Bharat Varta Desk : बाबा बागेश्वर धाम वाले पंडित आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री का एक से तीन अक्तूबर तक गयाजी में संभावित कार्यक्रम है। लेकिन 28 सितंबर से गयाजी में शुरु होनेवाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला के कारण मगध विश्वविद्यालय परिसर में उनका दिव्य दरबार नहीं लगेगा। साथ ही महाबोधि मंदिर और शक्ति पीठ मां मंगलागौरी जाने की भी प्रशासनिक अनुमति नहीं दी गई है। बोधगया स्थित ऑडिटोरियम में कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति द्वारा गया के डीएम को आवेदन दिया गया था।
गयापाल पंडा करेंगे कर्मकांड
बाबा बागेश्वर धाम सरकार के गया में कार्यक्रम को लेकर जिलेवासी ही नहीं बल्कि बिहार के विभिन्न हिस्सों में उनके भक्तों-शिष्यों के बीच भारी उत्साह है। लेकिन बाबा बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार नहीं लगने की खबर के बाद लोगों में उदासी छा गई है। हालांकि पंडित बाबा धीरेन्द्र शास्त्री 01 अक्टूबर से 03 अक्टूबर तक गयाजी में ही रहेंगे। और पंचकोशी गयाजी तीर्थक्षेत्र में तर्पण व पिंडदान करेंगे। गयापाल पंडा ही उनके कर्मकांड को पूरा करायेंगे। इसके लिए उनकी वंशावली भी खंगाली जा रही है। आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गाढ़ा गांव के निवासी हैं। यह खजुराहो के पास ही है। बाबा बागेश्वर के दादाजी भी गयाजी में तर्पण और पिंडदान कर चुके हैं। आयोजकों द्वारा संबंधित गयापाल पंडा से सपर्क किया जा रहा है। वहीं दिव्य दरबार की अनुमति नहीं मिलने के कारण बाबा बागेश्वर धाम सरकार के गयाजी में तीन दिनों के प्रवास के दौरान नए सिरे से कार्यक्रम तय किए जा रह हैं।
होटल के हॉल में शिष्यों से मिलेंगे बाबा
बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री के लिए बोधगया स्थित संबोधि रिट्रीट को बुक किया गया है। बाबा यहीं तीन दिनों तक रूकेंगे। इस होटल परिसर में दो हॉल है। इन्हीं हॉल में बाबा बागेश्वर अपने चुनिंदा भक्तों और शिष्यों से मिलेंगे। बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री एक से तीन अक्तूबर तक गयाजी में रहेंगे। पितरों के महाकुंभ पितृपक्ष मेला को लेकर जिला प्रशासन ने भी बाबा बागेश्वर धाम सरकार के कार्यक्रम को सीमित कर दिया है। अब बाबा न तो महाबोधि मंदिर और न ही शक्तिपीठ मां मंगलागौरी मंदिर में दर्शन-पूजन को जा सकेंगे, हालांकि विश्व प्रसिद्ध श्री विष्णुपद में पिंडदान व तर्पण के कर्मकांड को पूरा करेंगे।
बाबा के कार्यक्रम को सीमित कर दिया गया है
श्री बागेश्वर जन सेवा समिति के कार्यक्रम समन्वयक उपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पितृपक्ष महाकुंभ में आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों को देखते हुए बाबा के कार्यक्रम को सीमित कर दिया गया है। अब बाबा विष्णुपद में पिंडदान व तर्पण करेंगे। पितृपक्ष मेला 2023 का शुभारंभ 28 सितंबर से हो रहा है। इस बार पितृपक्ष मेला में 15 लाख से ऊपर पिंडदानियों के गयाजी में आने की प्रबल संभावना है। जिला प्रशासन तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए कटिबद्ध है। विधि-व्यवस्था के साथ भीड़ व यातायात नियंत्रण आदि की व्यवस्था की जाती है। बाबा द्वारा प्रस्तावित हरि कथा से उक्त व्यवस्था बाधित होने की संभावना है। जिला प्रशासन द्वारा पिंडदानियों की सुविधा को देखते हुए किसी भी प्रकार के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाती है।
गयाजी और बोधगया इलाका छोड़ अन्य स्थानों पर लगा सकते है दिव्य दरबार
वहीं श्री बागेश्वर जन सेवा समिति के कार्यक्रम समन्वयक उपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा यह भी कहा गया कि गयाजी और बोधगया का इलाका छोड़ कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बाबा का दिव्य दरबार लगाने की अनुमति मिली है। लेकिन अब बाबा सिर्फ पूर्वजों का तर्पण व कर्मकांड करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि आगामी जनवरी 2024 में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री गयाजी एक सप्ताह के लिए आएंगे और दिव्य दरबार लगाएंगे।
Bharat varta Desk पटना में गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गृह मंत्री… Read More
Bharat varta Desk बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सीएम फेस को लेकर गृह मंत्री… Read More
Bharat varta Desk 4 दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देने… Read More
Bharat varta Desk दुनियाभर में छठ का महापर्व मनाया जा रहा है। खरना के साथ… Read More
Bharat varta Desk जस्टिस सूर्यकांत, CJI गवई के बाद सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर… Read More
Bharat varta Desk आज चार दिवसीय छठ महापर्व का दूसरा दिन खरना है. शाम के… Read More