कोरोना वायरस पर खबर लिखने वाली चीनी महिला पत्रकार जेल में भूख हड़ताल पर
Bharat varta desk:
चीन के वुहान शहर में शुरूआती दिनों में कोरोना महामारी पर खबर लिखने के करुण सरकार की कोपभाजक बनी चीनी पत्रकार झांग झान इन दिनों जेल में भूख हड़ताल पर हैं। उन्हें सरकार ने 4 साल जेल की सजा दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेल में भूख हड़ताल पर होने के कारण उनकी हालत काफी खराब हो गई है और वह मरणासन्न स्थिति में पहुंच गई हैं।
वुहान में कोविड ऑउटब्रेक होने के बाद झांग झानो उन शुरूआती पत्रकारों में से थीं, जो मौके पर पहुंच कर कोरोनावायरस के खिलाफ सरकार की प्रतिक्रिया को छापा था। चीन में प्रेस की आजादी जैसी कोई बात नहीं है। इसीलिए उन्हें पकड़ कर जेल में डाल दिया गया है। वह करीब 18 महीने से जेल में बंद हैं।