कोरोना के डेल्टा वायरस का कोहराम, 1 दिन में 108 मौत, इस देश में लगा सख्त लॉकडाउन
Bharat Varta Desk: बांग्लादेश में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए अगले आदेश तक पूरे देश में लॉकडाउन लगाने की तैयारी है। यहां केवल 1 दिन में यानी शुक्रवार को 108 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना का घातक डेल्टा स्वरूप देश की राजधानी ढाका में फैल गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से हुई मौतों की संख्या 13,976 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में करीब 6000 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह अब तक कुल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 8 लाख 78 हजार पर पहुंच गई है। 19 अप्रैल को सबसे अधिक 1 दिन में 112 लोगों की मौत कोरोनावायरस से हो गई थी।