कोरोना के कहर को देखते हुए दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 50 फ़ीसदी कर्मचारियों के साथ दफ्तरों में होगा काम
नई दिल्ली: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेने का निर्णय लिया है. दिल्ली सरकार अब दफ्तरों में 50 फ़ीसदी स्टाफ के साथ काम करेगी. इस प्रस्ताव को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंजूरी दे दी है. बताया जा रहा है कि यह आदेश 31 दिसंबर तक लागू रहेगी. 50 फ़ीसदी स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम के तहत काम करना होगा. यह नियम में ग्रेड 1 के अधिकारियों को छोड़कर बाकी सभी ऑफिस स्टॉक पर लागू होगा. हालांकि स्वास्थ्य, पुलिस, जल, फायर ब्रिगेड, सफाई कर्मी, जिला प्रशासन जैसे विभागों में या नियम लागू नहीं होगा.
दिल्ली सरकार के इस प्रस्ताव का लोगों ने स्वागत किया है. वही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूर्व में भी बता चुके हैं कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आती है तब तक हमें सावधानियों को बरतते हुए कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी पड़ेगी.