केवल वैक्सीन से काम नहीं,बूस्टर डीज की होगी जरूरत- AIIMS डायरेक्टर गुलेरिया बोले
Bharat varta desk:
एम्स प्रमुख रणदीप गुलेरिया ने कहां है कि निकट भविष्य में सामने आने वाले कोरोना के अन्य वैरिएंट के साथ, देश को दूसरी पीढ़ी के लिए कोरोना टीकों के साथ बूस्टर खुराक की जरूरत पड़ेगी। एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि हमें टीकों के बूस्टर डोज की जरूरत पड़ेगी क्योंकि समय बीतने के साथ इम्युनिटी कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज दूसरी पीढ़ी के लिए टीका होगा जो नए वेरिएंट के मुकाबले में कारगर होगा। उन्होंने बताया है कि नए बूस्टर वैक्सीन शॉट्स के ट्रायल्स पहले से ही चल रहे हैं।