जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यम राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष, 2 सदस्य नियुक्त
Bharat Varta Desk
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यम राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष बनाए गए हैं. बता दें कि इससे पहले पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ का नाम भी इस पद के लिए लिया जा रहा था, लेकिन उन्होंने खुद ही ऐसी खबरों को अफवाह करार दिया था. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का पद जस्टिस अरुण मिश्रा के रिटायर होने के बाद एक जून से खाली था, जिस पर अब सोमवार को नियुक्ति हो गई है.
दो सदस्य नियुक्त
जस्टिस रामासुब्रमण्यम को अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही राष्ट्रपति ने झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस बिद्युत रंजन सारंगी और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो को NHRC का सदस्य नियुक्त किया है.