कानपुर में हादसा, मंदिर से लौट रहे 27 श्रद्धालुओं की मौत, 11 बच्चे भी शामिल
Bharat varta desk: कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी जिसमें 27 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि 3 दर्जन लोग घायल हैं।
बताया जा रहा है कि साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव निवासी शृद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली से फतेहपुर में चंद्रिका देवी मंदिर गए थे। ट्रॉली में 50 से अधिक लोग सवार थे। वापस लौटने के समय हादसा हुआ जब साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क के किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटकर तालाब में जा गिरी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मृतकों के आश्रितों के लिए ₹2-2 लाख जबकि घायलों को 50-50 हजार मुआवजा देने का ऐलान किया है।