कल से बजट सत्र, हंगामेदार हंगामेदार होने की संभावना , 22 को पेश होगा बिहार का बजट
पॉलीटिकल रिपोर्टर: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 19 फरवरी यानि कल से शुरू होने जा रहा है. राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी. 22 फरवरी को बिहार का बजट पेश होने वाला है. वित्त विभाग उप मुख्यमंत्री तार किशोर के पास है . लिहाजा वही सदन में बजट पेश करेंगे . एनडीए सरकार के गठन के बाद यह उसका पहला बजट होगा.यह सत्र 24 मार्च तक चलेगा. कोरोना जांच में घपला, लक्ष्य के अनुरूप धान खरीद नहीं होने, शिक्षक नियोजन में देरी, 19 लाख नौकरी देने का मुद्दा समेत कई मामलों में विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. बजट सत्र के काफी हंगामेदार होने की संभावना है. इसकी पूरी तैयारी विपक्ष ने कर रखी है. बजट सत्र में भाग लेने के लिए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव 18 फरवरी को दिल्ली से पटना पहुंचे हैं.
राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा। राज्यपाल का अभिभाषण का कार्यक्रम सेंट्रल हॉल (विधानमंडल के विस्तारित भवन) में होगा।
24 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में 22 दिन बैठक होगी। 22 फरवरी को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद वित्त मंत्री के नाते वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नीत नई सरकार का यह पहला बजट होगा, जिसे सदन में पहली बार उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद 22 पेश करेंगे। इसके बाद एक मार्च से 16 मार्च तक आय-व्यय में सम्मिलित मांगों पर अनुदानों की मांगों पर वाद-विवाद होगा।18 से 23 मार्च तक राजकीय विधेयकों का व्यवस्थापन होगा।
बजट सत्र भी हंगामेदार होना तय है।कोरोना जांच मे फर्जीवाड़ा उजागर होने से इसको लेकर विपक्ष का हंगामा तय है। लक्ष्य के अनुरूप धान की खरीद नहीं होने का मुद्दा बनेगा।
सत्र शुरुआत होने के पहले ही 243 सदस्यीय विधानसभा में बसपा के एकमात्र विधायक जमा खान पाला बदल जदयू में शामिल होकर मंत्री भी बन गये हैं। 17 नये मंत्रियों का सदन में परिचय भी कराया जायेगा। विधान परिषद में इस सत्र में विपक्ष के नेता की कुर्सी खाली रहेगी। परिषद के सभापति का चुनाव होगा या अवधेश नारायण सिंह ही कार्यकारी सभापति के रूप में पदासीन रहेंगे।