कनाडा में प्रदर्शनकारियों पर ग्रेनेड से हमला, आंदोलन को कुचलने के लिए तानाशाही कार्रवाई
Bharat varta desk: भारत सरकार को लोकतंत्र की नसीहत देने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने देश में प्रदर्शन को कुचलने के लिए क्रूर तानाशाही कार्रवाई कर रहे हैं। विश्व में किसी भी लोकतंत्र देश में यह पहला मौका है जब प्रदर्शनकारियों पर हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया है।
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडाई पुलिस ने शनिवार को ओटावा शहर में आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों की राजधानी को खाली करने के लिए काली मिर्च स्प्रे और स्टन ग्रेनेड का इस्तेमाल किया है।
सरकार ने नाकाबंदी के एक हिस्से को हटाने के साथ डेढ़ सौ से अधिक आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने संसद और प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने नाकाबंदी के मुख्य हिस्से को तितर-बितर करने के लिए काफी तेजी से प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। आज भी प्रदर्शन कर रहे ट्रक चालकों के दो प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।