ऑक्सीजन टैंकर लीक होने से 22 मरीजों ने दम तोड़ा
भारत वार्ता, सेंट्रल डेस्क: देश में कहर बरपा रही कोरोना की बीमारी के बीच ऑक्सीजन का भीषण संकट उत्पन्न हो गया है. ऐसे में एक दर्दनाक खबर आई है. महाराष्ट्र के नासिक में ऑक्सीजन टैंकर के लीक होने से 11 मरीजों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार नासिक में डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन टैंकर लीक होने के कारण अस्पताल में 30 मिनट तक ऑक्सीजन सप्लाई बाधित रही. इसके कारण वेंटिलेटर पर रखे गए 22 मरीजों की मौत हो गई. खबरों के मुताबिक, अभी कई मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. इस अस्पताल में 171 मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा रहा थाा.