ऑक्सीजन के लिए अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्रियों के आगे हाथ फैलाया
भारत वार्ता संवाददाता: दिल्ली में कोरोनावायरस की स्थिति जितनी भयावह है उतना ही ऑक्सीजन का संकट भी. स्थिति यह हो गई है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सामने ऑक्सीजन के लिए हाथ फैलाना पड़ा है. उन्होंने दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिख मदद मांगी हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, किसी के पास अतिरिक्त ऑक्सीजन हो तो दिल्ली को उपलब्ध कराएं. इससे पहले केजरीवाल पीएम से भी कई बार मदद की गुहार लगा चुके हैं. जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि दिल्ली को उसके कोटे से ज्यादा ऑक्सीजन दिया जा रहा है.