ऑक्सीजन के अभाव में 20 कोरोना मरीजों की मौत
भारत वार्ता सेंट्रल डेस्क: कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है. ऑक्सीजन संकट गहराता जा रहा है. देशभर में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. ऑक्सीजन की कमी से लगातार मरीजों के मरने की खबर भी आ रही है. इस बीच राजस्थान के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत हो जाने की खबर मिली है. घटना देर रात की है. डॉक्टर डीके बलूजा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बीती रात 20 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हो गई. हमारे पास सिर्फ और 1.5 घंटे की ऑक्सीजन बची है. 200 लोगों की जिंदगी खतरे में हैं.