उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने रंजीता और चंदन को बनाया पर्यवेक्षक
Bharat varta desk: कांग्रेस ने उपचुनाव को बहुत ही गंभीरता से लड़ने का मन बना लिया है। इसके लिए पूरी तैयारी की गई है। इस क्रम में पार्टी ने बिहार में हो रहे उपचुनाव को लेकर दोनों विधानसभा सीटों पर पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है। पूर्व सांसद रंजीत रंजन को कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है जबकि चंदन यादव को तारापुर विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई हैं। रंजीता रंजन सुपौल से कांग्रेस की सांसद रह चुकी है और पूर्व सांसद पप्पू यादव की पत्नी हैं। वही चंदन यादव बिहार के खगड़िया के रहने वाले हैं। वह एआईसीसी के सचिव है और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रभारी भी हैं। दोनों यादव जाति से आते हैं। कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की थी उसमें एक भी यादव जाति का नेता नहीं है। इस को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने दोनों विधानसभा की सीटों पर यादव जाति के नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।