ईडी का अधिकारी 20 लाख घूस लेते गिरफ्तार
Bharat varta desk
सीबीआई ने आज प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस अधिकारी की पोस्टिंग ईडी हेडक्वॉर्टर में है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार अधिकारी का नाम संदीप यादव है और वह ईडी में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात है।
आरोपी अधिकारी को सीबीआई ने दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मुंबई के एक ज्वैलर ने सीबीआई से इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। कुछ दिन पहले ज्वेलर्सके यहां ईडी की छापेमारी हुई थी। ईडी का वह अधिकारी 20 लाख रुपया नहीं देने पर ज्वेलर्स के बेटे को गिरफ्तार करने की धमकी दे रहा था।