आदमी से जानवरों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा
भारत वार्ता डेस्क: आदमी से जानवरों में भी कोरोना संक्रमण हो सकता है. डब्ल्यूएचओ ने इसकी पुष्टि की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इंसानों से कुत्तों, बिल्लियों और दूसरे जानवरों तक कोरोना वायरस के फैलने का खतरा है. रूस के WHO के प्रतिनिधि की ओर से 5 अप्रैल को जारी बयान में लोगों को सावधान करते हुए कहा गया कि आमतौर पर कोरोना वायरस मनुष्यों के बीच फैलने वाली बीमारी है लेकिन हाल के दिनों में कई ऐसे प्रमाण सामने आए हैं जिनके आधार पर कहा जा सकता है कि यह खतरनाक वायरस लोगों से जानवरों तक भी फैल सकता है. इसलिए लोग जानवरों की सुरक्षा को लेकर भी सावधान रहें.