Bharat varta desk:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा की जयंती पर झारखंड के उलिहातु गांव से आज ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ‘संकल्प यात्रा’ 25 जनवरी तक देशभर के सभी जिलों से गुजरेगी. इस दौरान पीएम मोदी विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के समग्र विकास के उद्देश्य के लिए 24,000 करोड़ रुपये की योजना भी शुरू करेंगे. साथ ही पीएम-किसान योजना की 15वीं किस्त 18,000 करोड़ रुपये जारी करेंगे.
इसके पूर्व कल रात 9:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची पहुंच गए हैं जहां उनका हवाई अड्डे पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने 7 किलोमीटर की यात्रा खुली गाड़ी पर सवार होकर की. उनका स्वागत करने के लिए रांची की सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. प्रधानमंत्री राजभवन में ठहरे हुए हैं। वहां से थोड़ी देर बाद वे बिरसा मुंडा के गांव जाएंगे. लोकसभा चुनाव के पहले झारखंड का प्रधानमंत्री का यह दौरा बहुत ही अहम माना जा रहा है. इसे आदिवासी वोटो को साधने की कोशिश मानी जा रही है.
इसी लक्ष्य से प्रधानमंत्री आज आदिवासियों के नायक बिरसा मुंडा के उलिहातु गांव से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को शुरू करने जा रहे हैं. यह यात्रा 25 जनवरी को समाप्त होगी.
केंद्र सरकार के अधिकारी ने कहा कि हम देश की 2.7 लाख ग्राम पंचायतों और लगभग 15,000 शहरी का दौरा करने जा रहे हैं, जहां जमीनी स्तर की गतिविधियां होंगी. इन जगहों पर लोगों से बात की जाएगी और उन्हें केंद्र सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जाएगी. अधिकारी ने बताया कि यात्रा के लिए IEC (सूचना, शिक्षा और संचार) वैन तैयार की गई हैं, जो कि देश के एक विशाल क्षेत्र को कवर करेंगी. क्योंकि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि योजनाओं का लाभ एक समय में लोगों के सभी वर्गों तक पहुंचे. उन्होंने बताया कि 19 वैन हैं, जिन्हें झारखंड में हरी झंडी दिखाई जाएगी, जबकि प्रधानमंत्री खूंटी में 5 से 7 वैन को हरी झंडी दिखाएंगे. अधिकारी ने कहा कि झारखंड के 9 जिलों में 226 ग्राम पंचायतें हैं, जो इसके अंतर्गत आएंगी.
Bharat varta Desk दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई… Read More
Bharat varta Desk मझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 के… Read More
Bharat Varta Desk प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ मेले के अवसर पर संगम में आस्था… Read More
Bharat varta Desk दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों पर… Read More
Bharat varta Desk झारखंड में गैर असैनिक सेवा संवर्ग के 6 अफसरों को आईएएस के… Read More
Bharat varta Desk झारखंड सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के तेजतर्रार और प्रभावशाली अधिकारी अनुराग… Read More