आज नीतीश के नेतृत्व में पीएम से मिलेंगा सर्वदलीय शिष्टमंडल
Bharat varta desk:
जातीय जनगणना कराने के लिए सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विभिन्न दलों के 10 प्रमुख नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज मिलने वाले हैं। 11 बजे मीटिंग तय है। इन नेताओं में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री व हम के नेता जीतन राम मांझी भी शामिल होंगे। इस मुद्दे पर अलग राय रखने वाली भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी मंत्री जनक राम मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे।
सीएम के नेतृत्व में ग्यारह सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता अजीत शर्मा, जेडीयू से विजय चौधरी, वीआईपी से मुकेश साहनी, भाकपा माले से महबूब आलम, AIMIM से अख्तरुल इमान, सीपीआई से सूर्यकांत पासवान और सीपीएम से अजय कुमार शामिल हैं।