आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली
Bharat varta desk:
बिहार सरकार ने 7 आईपीएस अधिकारियों को बदल दिया है। कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
साल 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी गणेश कुमार को पुलिस महानिरीक्षक हेडक्वार्टर के पद पर तैनात किया गया है। उनके पास पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
2005 बैच के आईपीएस अधिकारी और राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के डीआईजी राजीव रंजन को डीआईजी रेल और 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी राशिद जमां को कमजोर वर्ग एवं महिला कोषांग अपराध अनुसंधान विभाग में एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वे एसपी स्पेशल ब्रांच की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं।
2012 बैच के आईपीएस अधिकारी और एसपी नागरिक सुरक्षा विजय प्रसाद को बीएमपी कमांडेंट की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सहायक पुलिस महानिरीक्षक कल्याण पटना के पद पर तैनात रमन कुमार चौधरी को बीएमपी-5 पटना के कमांडेंट का काम भी सौंपा गया है।