आईटीआई करने वालों के लिए रेलवे में अप्रेंटिस बनने का मौका, 1000 पदों के लिए निकली भर्ती
Bharat Varta desk: रेलवे भर्ती सेल (RRC), उत्तर मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के लिए देश भर के उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार केवल आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रयागराज, आगरा, झांसी और झांसी वर्कशॉप सहित विभिन्न डिवीजनों में कुल 1,664 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।
उम्र
15 से 24 साल के लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10+2 प्रणाली में मैट्रिक (कक्षा 10) उत्तीर्ण होना चाहिए। ट्रेड वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), वायरमैन और कारपेंटर के लिए, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आईटीआई प्रमाणपत्र के साथ कक्षा 8 पास होना चाहिए।