आईएमए ने बकरीद पर बाजार खोलने का किया विरोध, सुप्रीम कोर्ट जाने की चेतावनी
Bharat Varta Desk : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बकरीद के मौके पर बाजारों को खोलने का विरोध किया है। आईएमए ने कहा है कि इससे कोरोना संक्रमण की हालत और भी गंभीर हो सकती है। संगठन ने कहा है कि यदि केरल सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा।
यह बता दें कि केरल सरकार ने यह फैसला लिया है कि बकरीद के मौके पर 18, 19 और 20 जुलाई को बाजारों में कपड़े, ज्यूलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और जूते-चप्पलों की दुकानें खुलेंगी। वहीं दूसरी ओर राज्य में कोरोनावायरस के मामले पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं।