अहमदाबाद आतंकी सीरियल ब्लास्ट कांड में 38 को फांसी
Bharat varta desk:
अहमदाबाद में जुलाई 2008 को सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में स्पेशल कोर्ट ने 49 में से 38 दोषियों को फांसी की सज सुनाई है। विशेष न्यायाधीश एआर पटेल के कोर्ट ने 11 दोषियों को आजीवन कारावास दिया है। बता दें कि अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 को ये सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे।
56 लोगों की हो गई थी मौत
70 मिनट के अंदर 56 लोगों की मौत हो गई थी। इन बम धमाकों में 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे। अदालत में 13 साल से भी ज्यादा समय तक मामला चला। यह पहला मौका है जब इसने सारे दोषियों को आतंकवाद के मामले में सजा सुनाया गया है। यह घटना इंडियन मुजाहिदीन ने वर्ष 2002 का गोधरा कांड का बदला लेने के लिए किया था।