अलीम अंसारी ,जियालाल आर्य, अनिल सुलभ समेत 15 लोगों को लाइफ अचीवमेंट अवॉर्ड
Bharat varta desk: राजधानी पटना में संपन्न एक समारोह में बिहार राज्य बुनकर कल्याण समिति के सदस्य हाजी अलीम अंसारी, पूर्व गृह सचिव जियालाल आर्य, बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ समेत 15 लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए लाइव अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। भागलपुर के नाथनगर के रहने वाले अलीम अंसारी को तसर सिल्क उत्पादन और बुनकरों के लिए किए गए काम को लेकर यह अवार्ड दिया गया है। रेणुका आर्ट्स की ओर से आयोजित अवार्ड समारोह का उद्घाटन बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष शमायल अहमद और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के जोनल मैनेजर सीबी सिंह ने किया। इस मौके पर सम्मानित होने वालों में प्रमोद कुमार जैन, एडवोकेट कृष्ण मोहन मुरारी, डॉ सुमन, संजय उपाध्याय, शिवानी कुमार, शिव शर्मा, अब्दुल रशीद, प्रशांत कुमार , सीताराम सिंह, अमित कुमार, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ अमिताभ शामिल रहे। रेणुका आर्ट्स के संस्थापक रंजन कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।