अमित शाह से मिले जीतन राम मांझी, बिहार के हालात और आरक्षण पर चर्चा
पटना, भारत वार्ता संवादाता: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के नेता जीतन राम मांझी आज देर रात देश के गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे। मांझी के साथ उनके बेटे और बिहार सरकार के मंत्री संतोष मांझी भी मौजूद थे। दूसरी तरफ अमित शाह के घर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव भी उपस्थित थे। दोनों के बीच बिहार के विकास के अलावा सरकार के कामकाज और बिहार के राजनीतिक हालात पर भी बातचीत हुई। जानकारों का कहना है कि नीतीश सरकार से मांझी बहुत खुश नहीं है। कई बार वे सरकार के कामकाज की आलोचना भी कर चुके हैं। ऐसे में पिछले 3 दिनों से दिल्ली में डटे रहने के बाद आज जब उनकी मुलाकात गृह मंत्री और भाजपा के दिग्गजों से हुई होगी तो उन्होंने अपना दर्द बयां किया होगा, इसका अनुमान भी लोग लगा रहे हैं। इसके साथ बैठक में आरक्षण के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि जीतन राम मांझी निजी क्षेत्र में भी आरक्षण की वकालत कर रहे हैं।