अब दूसरे राज्यों में गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं
Bharat varta desk:
अब दूसरे राज्य में शिफ्ट होने पर आपको अपनी गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर की जरूरत नहीं होगी।सड़क परिवहन मंत्रालय (MORTH) ने नई रजिस्ट्रेशन सीरीज- भारत सीरीज (BH सीरीज) शुरू की है। इसके तहत गाड़ी मालिक को एक राज्य से दूसरे राज्य में शिफ्ट होने पर गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी।नई BH सीरीज पूरे देश में वैध मानी जाएगी। सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि BH सीरीज नए वाहनों के लिए स्वैच्छिक आधार पर होगी। मंत्रालय ने यह भी कहा है कियह सुविधा सेना के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ साथ केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक आधार पर उपलब्ध होगी। वैसी कंपनियों के कर्मचारियों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध होगी जिनके ऑफिस चार और अधिक राज्यों में हैं होंगे।