अब खुल जाएंगे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, मुख्यमंत्री ने बताया और क्या-क्या खुलेंगे
Bharat varta desk: बिहार सरकार ने सभी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और दूसरे धार्मिक स्थलों को खोलने के आदेश दे दिए हैं। पटना में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई। कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के बाद अनलॉक 6 का ऐलान किया गया।
इसके साथ सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान तथा विद्यालय (पहली से बारहवीं कक्षा तक) के साथ- साथ कोंचिग संस्थान भी सामान्य रूप से खुलेगें। राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, विद्यालयों द्वारा परीक्षा आयोजित की जा सकेंगी। इसके साथ सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन किए जा सकेंगे मगर इसके लिए कोरोना सुरक्षा के नियमों का पालन करने के साथ-साथ जिला प्रशासन की अनुमति अनिवार्य होगी। मुख्यमंत्री ने यह ऐलान किया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शापिंग माल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेगें।