अनंत नागेश्वरन बने देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार
Bharat varta desk: बजट सत्र के पहले सरकार ने
अनंत नागेश्वरन को देश का मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त कर दिया है। के वी सुब्रमण्यम ने 3 साल का अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद दिसंबर 2021 में यह पद छोड़ दिया था। उस समय से यह पद खाली पड़ा था। नवनियुक्त मुख्य आर्थिक सलाहकारअनंत नागेश्वरन
आईएफएमआर ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन थे। इसके अलावा Krea University में इकोनॉमिक्स के विजिटिंग प्रोफेसर भी रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े और क्रेडिट सुइस ग्रुप एजी एवं जूलियस बेयर ग्रुप के साथ काम कर चुके नागेश्वरन की इस पद पर नियुक्ति 3 साल के लिए हुई है।