अजय मिश्रा बनाए गए यूपी के एडवोकेट जनरल
bharat varta desk: उत्तर प्रदेश के मशहूर वकील अजय मिश्रा एडवोकेट जनरल बनाए गए हैं। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। श्री मिश्र सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल हैं। उनको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी माना जाता है। वह राघवेन्द्र सिंह का स्थान लेंगे। अजय मिश्रा ने 1981 ईस्वी में इलाहाबाद हाई कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की थी। अजय वे जस्टिस अश्वनी मिश्रा के भाई हैं।